कुछ दिनों पहले ही संसद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया था. हालांकि वो चाहते थे कि प्रधानमंत्री खड़े हों तब वो गले लगाएं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दूसरी तरफ आरएसएस पर उनका हल्ला बोल जारी है. अब खबर है कि राहुल गांधी को संघ अपने कार्यक्रम का न्योता भेजने की तैयारी कर रहा है.
A few days ago Congress President Rahul Gandhi hugged Prime Minister Narendra Modi in Parliament. Although he wanted the Prime Minister to stand up. On the other hand, his attacking speech on the RSS continues. Now the news is that the RSS is preparing to send the invitation to Rahul Gandhi for program.