scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: चुनावी मैदान में कांग्रेस का राम-रोटी प्लान!

विशेष: चुनावी मैदान में कांग्रेस का राम-रोटी प्लान!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने डबल धमाका किया. कांग्रेस कभी बीजेपी के नारा राम और रोटी को अपना अहम मुद्दा बनाती दिख रही है. जहां प्रियंका गांधी भगवान राम की अयोध्या में रोड शो करने वाली हैं, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐलान किया कि अगर वो सत्ता में आए तो गरीबों के लिए सालाना 72 हजार रुपये की न्यूनतम आय का इंतजाम कर देंगे.

Congress President Rahul Gandhi promises that country's 20 percent, most poor families will get 72 thousand rupees yearly under minimum basic income guarantee scheme. Rahul Gandhi said, five crore families and 25 crore people will directly benefit from this scheme. Watch special programme on Congress plan for lok sabha election.

Advertisement
Advertisement