scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: चीनी लैब से निकली शैतानी साजिश है कोरोना वायरस?

विशेष: चीनी लैब से निकली शैतानी साजिश है कोरोना वायरस?

दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या डेढ़ लाख तक पहुंचने जा रही है. सबसे ज्यादा कोहराम अमेरिका में मचा है जिसके 35 हजार से ज्यादा नागरिक कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं. अमरिका ने तो पहले से हीं बोल दिया की ये वायरस चीन की प्रयोगशाला से निकला है. अब कोरोना की लैब थ्योरी की जांच भी करवाएगा ताकि पता चल सके कि कोरोना चीन का महज एक संयोग है या कोई बेहद खतरनाक प्रयोग. चीन के जिस वुहान से कोरोना का जहर निकला और पूरी दुनिया में फैल गया, वहां की वायरोलॉजी लैब मे चमगादड़ों पर काफी पहले से रिसर्च हो रहा है. पहले सार्स वायरस और फिर कोरोना को लेकर. लेकिन अमेरिका ने कोरोना को चीन की लैब से निकला वायरस बताया तो चीन की सफाई आई. कोरोना चीन का प्रयोग नहीं. विशेष में देखिए चीनी लैब से निकली शैतानी साजिश है कोरोना वायरस?

Advertisement
Advertisement