कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला कर दिया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस पर गंभीर जांच बैठा चुका है. हम चीन से खुश नहीं हैं, पूरी स्थिति को रोका जा सकता था. वायरस को पूरी दुनिया में फैलने नहीं देते. अनावश्यक मौतें हो रही हैं. ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया जैसे शक्तिशाली देश जो गंभीर रूप से कोरोना से प्रभावित हुए उन्होंने भी चीन से गंभीर सवाल पूछा है. अभी जहां दुनिया जानलेवा कोरोना से निपटने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर इस पर कूटनीतिक जंग की तैयारी भी शुरू हो गई है.