दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक हो रही है. लेकिन आर्थिक सवालों से ज्यादा एक कूटनीतिक सवाल ने यहां की ठंड में नई गरमी पैदा कर दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर का अपना पुराना राग अलापना शुरु कर दिया. इमरान ने ट्रंप से कश्मीर में सीधी दखल देने की गुहार लगाई लेकिन ट्रंप ने हाथ खड़े कर दिए. इमरान ने ट्रंप के आगे सरेंडर भी कर दिया लेकिन उनका ये ट्रंप कार्ड भी फेल हो गया. देखिए विशेष.