दिसंबर में सर्दी नए नए रिकॉर्ड बना रही है. पहाड़ों पर तापमान माइनस 20, माइनस 30 डिग्री तक लुढक चुका है. उत्तराखंड, कश्मीर और हिमाचल में भीषण बर्फबारी है तो दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर है. सवाल है कि दिल्ली में कहीं नया साल आपका स्वागत जीरो डिग्री से तो नहीं करेगा. देखें विशेष का ये एपिसोड.