दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक हेड कांस्टेबल और एक आईबी ऑफिसर भी है. आप पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा का आरोप है. केस दर्ज होने के बाद भी ताहिर फरार है. ताहिर की गिरफ्तारी को लेकर विपक्ष में हंगामा मच गया है. बता दें कि दिल्ली के चांद बाग इलाके में आईबी के जिस कर्मचारी अंकित शर्मा की डेड बॉडी बरामद हुई थी, उनके परिजनों ने ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है. हिंसा में मारे गए आईबी कर्मचारी के परिवार वालों ने दावा किया है कि अंकित की हत्या में स्थानीय नेता ताहिर हुसैन का हाथ है. बहरहाल इस केस में पुलिस अभी ताहिर हुसैन की तलाश में जुटी हुई है. देखिए विशेष में पूरी रिपोर्ट