scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: मुलायम के 'टीपू' से लडे़गा भोजपुरी फिल्मों का 'निरहुआ'

विशेष: मुलायम के 'टीपू' से लडे़गा भोजपुरी फिल्मों का 'निरहुआ'

चुनावी घमासान इस मोड़ पर आ गया है कि राजनीतिक दलों ने जीत के लिए अपने सभी घोड़े खोल दिए हैं. इसी कड़ी में आजमगढ़ में अखिलेश यादव से मुकाबला करने के लिए बीजेपी ने भोजपुरी गायक और एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को मैदान में उतार दिया है. तो बड़े परदे का निरहुआ रिक्शावाला अब निरहुआ इलेक्शनवाला बन गया है. निरहुआ का पूरा नाम दिनेश लाल यादव है, भोजपुरी फिल्म और गीतों में इनका डंका ऐसा बजा है कि आज ये भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार हैं. बड़े परदे की चमक दमक से आगे अब इनकी सियासी पारी शुरू हो चुकी है. मुलायम सिंह यादव के गढ़ आजमगढ़ में ये मुलायम पुत्र अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी के टिकट से ताल ठोंक रहे हैं.चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Bhojpuri singer and actor Dinesh Lal Yadav or Nirhua joined the Bhartiya Janta Party and the party announced his name from Azamgarh in Uttar Pradesh against Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav. A popular name in the Bhojpuri films industry, Dinesh Lal Yadav is a singer as well as a television presenter. For more details watch this report.

Advertisement
Advertisement