scorecardresearch
 
Advertisement

45 दिन 14 भूकंप: छोटे-छोटे झटके बड़े खतरे की चेतावनी?

45 दिन 14 भूकंप: छोटे-छोटे झटके बड़े खतरे की चेतावनी?

45 दिनों में दिल्ली-NCR की धरती 14 बार कांप उठी है. बार-बार आ रहे भूकंप के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. किसी को आशंका है कि छोटे-छोटे झटके बड़े भूकंप की आहट हैं तो किसी को खतरा टल जाने का संकेत दिख रहा है. कुदरत की ये पहेली हैरान कर रही है कि दिल्ली की धरती के नीचे आखिर ये कैसा हड़कंप मचा है. दिल्ली-NCR में लगातार आ रहे छोटे-छोटे झटकों का विश्लेषण वैज्ञानिक लगातार कर रहे हैं. जमीन के नीचे मची हलचल को लेकर उनके बीच दो अलग-अलग राय बनी है. एक धड़ा ये कहता है कि छोटे-छोटे झटकों से बड़े भूकंप का खतरा कम हुआ है. लेकिन दूसरा धड़ा आने वाले खतरे से सावधान कर रहा है. देखें विशेष.

Advertisement
Advertisement