आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरे पर हैं. लेकिन इस दौरे से लोकतंत्र के दर्पण में जो तस्वीर बनी वह बदसूरत होती चली गई. बात गुजरात की हो या दिल्ली की या फिर लखनऊ. जिस तरह से 'आप' और बीजेपी के बीच तनातनी बढ़ी है उससे दोनों की पार्टियों के बीच जंग जैसी स्थिति आ गई है.