scorecardresearch
 
Advertisement

उरी में 18 जवानों के बदले 14 आतंकी ढेर

उरी में 18 जवानों के बदले 14 आतंकी ढेर

18 सितंबर की सुबह उरी के आर्मी कैंप पर मौत और तबाही का ऐसा सितम लेकर आया, जिससे पूरा हिंदुस्तान हिला हुआ है. एक झटके में 18 जवानों की शहादत ने देश को झकझोर कर रख दिया. वहीं कुछ आतंकवादी उरी सेक्टर के लच्छीपुरा इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, तभी सेना की नजर इनपर पड़ी और इनमें से दस का काम तमाम कर दिया. फिलहाल उरी में 14 आतंकी मौत के घाट उतारे जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement