उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण के चुनाव खत्म हो गए. कभी राम की नगरी और बाबरी मस्जिद ध्वंस के लिए चर्चित रहने वाले अयोध्या की जनता के मूड का जायजा लेने के लिए आज तक की टीम वहां पहुंची. साल 1992 में वहां मौजूद जनता और ठीक उसी साल जन्मे युवायों से प्रतिक्रिया ली. सरकार और राजनीति से उनकी अपेक्षाओं के बारे में जाना. देखें वे क्या कहते हैं. देखें विशेष...