बॉलीवुड अभिनेता और सफलता के पर्याय के तौर पर मशहूर सलमान भाई उर्फ सल्लू मियां आज 51 साल के हो गए. अपनी जिंदगी के 51 वसंत देख चुका यह अभिनेता आज भी अधिकांश नौजवानों को मात देता ही दिखलाई देता है. आज विशेष में देखें युवा दिलों की धड़कन और विवादों में रहने वाले सल्लू भाई पर विशेष रिपोर्ट...