पाकिस्तान को करारा जवाब मिला. उसने बार बार आतंक की जो ईंटें हिंदुस्तान के अंदर चलाई, उसका सारा हिसाब सर्जिकल स्ट्राइक के एक पत्थर से हमारे जवानों ने दे दिया. अब पाकिस्तान गाल बजा रहा है. वो हिंदुस्तान को एक सॉफ्ट स्टेट समझ रहा था लेकिन भारत ने उसके आतंकी ठिकानों को ऐसे रौंदा कि पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम है.