ओम पुरी नहीं रहे और उनकी अंतिम सांसों के साथ सिनेमा का एक युग भी दम तोड़ गया. सुबह खबर फैली तो घर पर हर वो शख्स जुटने लगा जो ओम को जानता था पहचानता था और उनका फैन था. शबाना आजमी के तो आंसू रोके नहीं रुके. पूरा बॉलीवुड अपने बेमिसाल साथी को याद कर रहा है.