देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, लेकिन इस सरकार पर मर्जी किसकी चलेगी. आपको ये सवाल हैरत में डाल सकता है, लेकिन सवाल इस नाते उठ रहा है कि केंद्र में सरकार बने ढाई महीने भी नहीं बीते कि आरएसएस के एजेंडे बाहर आने लगे हैं. मोदी सबका साथ सबका विकास की बातें कर रहे हैं और दूसरी तरफ आरएसएस के बस्ते से निकल रहा है हिंदू राष्ट्र का जिन्न.
Vishesh episode of 11th August 2014