पिछले साल बाढ़ की भयंकर मार झेलने वाली चेन्नई पर इस बार भयंकर तूफान वरदा की मार पड़ी. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों पर वरदा तूफान का साया पड़ा. सोमवार को समंदर की लहरों पर सवार चक्रवाती तूफान वरदा ने जब चेन्नई के सागर तट पर टक्कर मारी, तो डर और खौफ का मंजर समूचे इलाके में पसर गया.
vishesh episode of 12th dec 2016 on cyclone vardha in tamilnadu and andhra pradesh