देश के खिलाफ नारेबाजी. देश पर हमला करने वालों की वाहवाही. दुश्मन देश की तारीफ में नारे लगाना. ये सब कानून की नजरों में देशद्रोह है. लेकिन ये सब देश की राजधानी में सबसे सम्मानित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुआ तो भयंकर बवाल मचा.