आज तो पूरे देश ने दिन में दीवाली मनाई. जैसे ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान पर फतह हासिल की देश भर में भावनाओं का समंदर उफान पर आ गया. देश के तमाम कोनों से जश्न की शानदार तस्वीरें आईं. आतिशबाजी, नाच गाना, ढोल नगाड़े पर झूमते भारतीय टीम के समर्थक नजर आए. भारतीय टीम की इस शानदार जीत से ऑस्ट्रेलिया में बैठे पाकिस्तान टीम के समर्थक भी इतने प्रभावित हुए कि बोल उठे, आज से हम टीम इंडिया के फैन हो गए.