यूक्रेन के वार जोन के ऊपर से विमान उड़ाना मलेशियाई एयरलाइन को महंगा पड़ गया. एक मिसाइल हमले में उस विमान पर सवार 298 लोग मौत के मुंह में समा गए. खबर है कि उसी वक्त एयर इंडिया का भी एक विमान वहां से गुजर रहा था लेकिन चंद किलोमीटर की दूरी ने एयर इंडिया में सवार यात्रियों की जान बचा ली.
Vishesh episode of 18th July 2014