भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेन 100 फेरों के फेर में फंसी है. जापान की मदद से बुलेट ट्रेन का प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है. इसके साथ ही सवाल यह है कि लागत के मुकाबले भारत में बुलेट ट्रेन का संचालन सफल हो पाएगा या नहीं. 'विशेष' में देखें बुलेट ट्रेन से जुड़ी खास बातें.
VISHESH EPISODE OF 19TH APRIL 2016 ON BULLET TRAIN PROJECT WITH THE HELP OF JAPAN BETWEEN MUMBAI AND AHMEDABAD