वर्ल्ड कप हमसे बस दो पायदान दूर है. सेमीफाइनल में गुरुवार को मुकाबला है ऑस्ट्रेलिया से. ऑस्ट्रेलिया की धकधक बढ़ी हुई है, क्योंकि टीम इंडिया पूरी तरह फार्म में है. वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है. ऊपर से धोनी की जादू वाली कप्तानी. क्रिकेट का मास्टर माइंड. दिग्गज क्रिकेटर तो कह रहे हैं कि धोनी तो इस वर्ल्ड कप के हैरी पॉटर हैं.