ज्योतिषी से अपनी कुंडली दिखाना, हाथ दिखाना अपना भविष्य पूछना ये कोई अपराध नहीं है, लेकिन जब देश की मानव संसाधन विकास मंत्री किसी ज्योतिषी से मिलें, घंटों तक अपना भविष्य बंचवाएं तो सवाल जरूर उठेंगे. सवाल स्मृति ईरानी पर उठे हैं, एक बार फिर स्मृति विवादों में पड़ गई हैं.
Vishesh episode of 24th November 2014