रेल बजट के बारे में सोचते हैं तो जेहन में आता है कुछ नई ट्रेन, किराए में बढ़ेतरी या किराए के घाटाया जाना लेकिन रेल बजट 2015 में ऐसा कुछ नहीं हुआ, न किराये में फेर-बदल किया गया. न नई ट्रेन दी गई. मोदी सरकार में रेल मंत्री सुरेश प्रभु का बजट उन्नत रेल नेटवर्क, विश्व स्तरीय सुविधाओं, सुरक्षा और पूरी रेल व्यवस्था को दुरुस्त करने के आस-पास केंद्रित रहा.