सात दिन के अमेरिका यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूटनीति से अर्थनीति तक सारी दुनिया को नाप दिया. प्रधानमंत्री की सिलिकॉन वैली की यात्रा की ऐसी धूम मची कि अमेरिकी अखबारों में इसकी चर्चा छपने लगी. एक अखबार ने तो यहां तक लिख दिया कि आईटी की दुनिया को रिझाने में मोदी चीनी राष्ट्रपति से भी चार कदम आगे निकल गए.