अभी उरी में हुए आतंकी हमले का जवाब ही पाकिस्तान को दिया जा रहा था कि नरगोटा के आर्मी कैंप पर जबरदस्त आतंकी हमला हो गया. ये हमला बहुत भयानक हो सकता था. जान माल का भारी नुकसान हो सकता था. लेकिन 2 मेजर और 5 जवानों ने अपने लहू के एक एक कतरे से आर्मी कैंप की हिफाजत की. और कई बेगुनाहों की जिंदगी बचा ली.