दिल्ली चुनावों में मतदान करीब आते ही घमासान तेज हो गया था. बीजेपी ने अब तक तमाम योद्धाओँ को प्रचार के मैदान में उतारा, लेकिन अब खुद मैदान में आ रहे हैं.. बीजेपी के महाबली, महायोद्धा, चुनाव प्रचार के सुपर स्टार नरेंद्र मोदी. मोदी दिल्ली में चार रैली करेंगे. बीजेपी को यकीन है कि ये आखिरी दांव दिल्ली में उसकी किस्मत पलट देगा.
Vishesh episode of 30th January 2015