बातें दिल जीत भी लेती और परेशानी भी खड़ी कर देती हैं. दिल्ली चुनाव में तमाम नेताओं के मुंह से ऐसी-ऐसी बातें हो रही हैं कि बवाल खड़ा हो जा रहा है. जीतने की होड़ मची है. इस होड़ में अगर किसी की हार हो रही है तो भाषा की. अपनी बातों में खराब भाषा का इस्तेमाल कर नेता फंस भी रहे हैं. अब फंस गए हैं आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास.
Vishesh episode of 31st January 2015