रिश्ता दो तारों के बंधन का, रिश्ता भाई बहन का और रिश्ता स्नेह का. रक्षा बंधन का पर्व हो तो भाई के लिए बहन का भावुक होना लाजिमी है. मोदी ने स्मृति को छोटी बहन माना था और जब इंडिया टुडे वुमेन समिट में स्मृति ईरानी के सामने छोटी बहन का सवाल आया तो वो मोदी के लिए भावुक हो गईं.
Vishesh episode of 9th August 2014