विशेष की खास पेशकश में देखिए कि लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की शहादत पर कैसे देश को नाज है. उमर क्यों अपने सहयोगियों के पसंदीदा थे. कैसे सेना के नौजवान उनकी शहादत से खफा हैं. एक तरफ जहां कश्मीर के नौजवान भारतीय सेना में बहाल होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं इस बीच उमर के कत्ल में शामिल तीन आतंकियों की पहचान कर ली गई है.