विशेष की खास पेशकश में देखें कि राम रहीम के डेरे पर पुलिस की छापेमारी में जब उन्हें 65 हार्ड डिस्क मिले तो उसमें क्या हो सकता है? कैसे डेरे के भीतर 5000 सीसीटीवी की स्याह हकीकत इन हार्ड डिस्क के भीतर कैद हैं और बहुत कुछ बेपर्दा हो सकता है. इसके साथ ही देखें कि हनीप्रीत के हॉलीवुड और बॉलीवुड में छा जाने के सपने को कैसे पलीती लग गया. देखें वीडियो...