विशेष के खास पेशकश में देखिए कि कैसे आतंकी अबु दुजाना को देश की सेना ने मार गिराया. देेखें कि आखिर किन चीजों में फंसकर वह अपनी जान गवां बैठा. किस तरह वह तमाम कोशिशों के बावजूद इस बार सेना को चकमा देने में फेल हो गया और सैन्यकर्मियों ने उसका काम तमाम कर दिया और ऐसा किए जाने से कैसे कश्मीर की आम अवाम खुश है. देखें वीडियो...