खुदकुशी करने वाले किसान गजेंद्र की जब उनके गांव में चिता जल रही थी तो दिल्ली में सियासती तमाशा हो रहा था. गजेंद्र की मौत पर संसद में जमकर सियासती बहस हुई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसान की आत्महत्या के मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
vishesh episode on 23 april 2015