चीन के दक्षिणी हिस्सों में पिछले पांच दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 अन्य लापता हैं. गृह मंत्रालय ने बताया कि चीन के झेजीयांग, जियांग्सी, हुबेई और सिचुआन सहित दक्षिणी हिस्से के 10 क्षेत्रों में 460,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और 321,000 लोगों को आपात राहत की फौरी जरूरत है.