scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: शहर-शहर अटल 'लहर'

विशेष: शहर-शहर अटल 'लहर'

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बीते गुरुवार को ही इस दुनिया से चले गए लेकिन उनकी मौजूदगी इस देश का जर्रा जर्रा महसूस कर रहा है. देश के हर दरिया का कतरा कतरा अटल जी की स्मृतियों को छूने के लिए मानो मचल रहा है. बीजेपी ने अटलजी की अस्थियों को देश की पवित्र नदियों में विसर्जित करने की तैयारी की है. इसके लिए दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्षों को अटलजी के अस्थि कलश सौंपे गए.

Advertisement
Advertisement