scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: गुजरात में नदियां खतरे के निशान के पार, हालात भयंकर

विशेष: गुजरात में नदियां खतरे के निशान के पार, हालात भयंकर

गुजरात में बाढ़ और बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. सूरत जैसा शहर पिछले पांच दिनों से पानी में डूबा है. वडोदरा में नदी में रहने वाले मगरमच्छ शहर में घूम रहे हैं. कच्छ में कंटेनर तैरता नजर आ रहा है. जूनागढ़ के जंगलों में शेरों के बजाए बांध और झरने दहाड़ रहे हैं. गुजरात में ऐसी भयावह तस्वीर शायद ही कभी सामने आई है. गुजरात में नदियां उफान पर हैं और लोगों की जान जोखिम पर है. एनडीआरएफ की टीम लोगों का बचाव कर रही है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement