विशेष के आज के एपिसोड में हम बाढ़ के कहर की बात करंगे. बाढ़ का सबसे ज्यादा कहर गुजरात में मचा हुआ है. कच्छ और नाडियाद से लेकर अहमदाबाद और वडोदरा तक बाढ़ ही बाढ़ है. भारी बारिश से गुजरात के वडोदरा में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. पूरा शहर तालाब में बदल चुका है. भारी बारिश और खराब मौसम की मार से हवाई और रेलवे, सभी सेवाएं बाधित हैं. देखिए ये वीडियो.
As rain battered Vadodadra city, within a few hours the sight of city streets went normal to havoc. Nearly 500 mm of rain battered the Gujarat city within 24 hours till Thursday morning. From Kutch to Nadiad to Ahmedabad, everything has submerged in the flood water. Not only this but to make conditions worse, a large number of crocodiles have entered the city. Watch how Vadodara is dealing with flood like situation.