भारत-चीन तनाव में आज थोड़ी नरमी आई है. लद्दाख के गलवन में चीनी सेना करीब 2 किलोमीटर पीछे हटी है. वहीं भारत की सेना ने अपनी पोजीशन करीब 1 किलोमीटर पीछे की है. हालांकि पैंगोंग झील के पास दोनों ओर की सेनाएं फिंगर 4 इलाके में जमी हुई है लेकिन इन सबके बीच 6 जून को भारत-चीन की सैन्य स्तर की वार्ता में महत्वपूर्ण है जहां इस पर बात हो सकती है. विशेष में देखिए नेलांग घाटी से ग्राउंड रिपोर्ट, जहां 1962 में चीन से लड़ाई लड़ी गई थी.