लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनातनी बरकरार है. 5 मई से हीं हालात तनावपूर्ण हैं. इस तनातनी से अमेरिका तक की बेचैनी बढ़ गई है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और मध्यस्थता का ऑफर दे दिया. भारत ने इस ऑफर को ठुकरा दिया और कहा कि वो मसला बातचीत से सुलझा लेगा. लेकिन जमीन पर दोनों सेनाएं आमने सामने हैं और हालात गंभीर बने हुए हैं. देखिए विशेष.