भारत-चीन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. 25 दिन से जारी तनाव में नया मोड़ आ गया है. चीन के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा के सामने उड़ान भर रहे हैं. वहीं भारतीय वायु सेना के विमानों ने भी नियंत्रण रेखा पर दबदबा कायम कर रखा है. भारत ने दो टूक कह दिया है कि चीन को पीछे हटना होगा लेकिन पीछे हटने की बजाए वो युद्ध का माहौल बना रहा है. दरअसल, लद्दाख से नियंत्रण रेखा तक जाने वाली इन बेहतरीन सड़कों के निर्माण से चीन बौखलाया हुआ है. नियंत्रण रेखा के पास विकास के कामों पर चीन को आपत्ति है. 5 मई को झड़प की शुरुआत इन सड़कों के निर्माण को लेकर ही शुरु हुई थी. देखें वीडियो.