विजयादशमी का दिन शस्त्र पूजा का दिन होता है. यह रावण पर भगवान राम की विजय का दिन है. इस बार इस दिन सबसे बड़ी शस्त्र पूजा फ्रांस में होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सबसे बड़े लड़ाकू विमान राफेल पर दशहरे के दिन शस्त्र पूजा करेंगे. भारत की शक्ति में चार चांद लगाने वाला राफेल अब हमारी वायुसेना का हिस्सा होगा. देखिए विशेष.