scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: कितना सफल रहा लॉकडाउन का पहला दिन?

विशेष: कितना सफल रहा लॉकडाउन का पहला दिन?

कोरोना के खिलाफ जंग में पूरा देश संग- संग है. लॉकडाउन के पहले दिन लोगों ने घरों में कैद करके ये मिसाल पेश की कि कोरोना के वायरस को हराने का हुनर इनको आता है. लेकिन इस लॉकडाउन में कई लोगों को दिक्कतें भी हुई जिनकी मदद आम लोगों ने की. खुद प्रधानमंत्री मोदी ने हौसला बढ़ाया कि ये महाभारत 21 दिन की है जिसे जीतेगा इंडिया ही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक बुलाई तो मंत्रियों की कुर्सियां दूर दूर लगाई गई थीं. ऐसी कैबिनेट बैठक देश ने शायद ही कभी देखी होगी. आखिर पीएम ने मंगलवार को ही तो कहा था कि देश का मंगल चाहते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल कीजिए. विशेष में देखें कितना सफल रहा लॉकडाउन का पहला दिन.

The first day of the 21-day nationwide lockdown in delhi saw empty streets, closed markets and police stopping people from defying the restrictions. With supply chain hit, vegetable prices sold at a few markets in the morning soared across the state. In grocery stores, people jostled with each other to buy essential goods.

Advertisement
Advertisement