पाकिस्तान अपनी आतंकी करतूतों से बाज नहीं आ रहा. सीज फायर का उल्लंघन हो रहा है. पाकिस्तान आतंकवादी भेजने की फिराक में हर पल रहता है, लेकिन भारत ने उसको जो साफ साफ चेतावनी दी है. उसमें साफ साफ है कि अगर नहीं माना पाकिस्तान तो फिर से बालाकोट को दोहरा सकता है पाकिस्तान यानी आतंकी ठिकानों पर जबर्दस्त एयरस्ट्राइक. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का संयुक्त राष्ट्र महासभा का बड़बोलापन पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत लाने वाला है. भारत की सेना, भारत की पैरामिलिट्री फोर्स. भारत के रणबांकुरे, हर कोई पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए तैयार है. अगर पुलवामा के जवाब में बालाकोट एयरस्ट्राइक हुई तो पाकिस्तान की कोई भी आतंकी हिमाकत उसकी बड़ी बर्बादी का सबब बन सकती है.