scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: परेड में सेना के पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन

विशेष: परेड में सेना के पराक्रम और शौर्य का प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हम आपके लिए पूरी परेड का टीजर लेकर आ गए हैं. 26 जनवरी को होने वाली परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड ही है जो सबसे ज्यादा ध्यान आर्कषित करती है. खूबसूरत झांकियां और सेना के पराक्रम का प्रदर्शन देशवासियों को गौरव से भर देता है. इस बार की परेड में पहली बार आजाद हिंद फौज के सैनिक भी हिस्सा लेंगे. इन सभी की उम्र 90 साल से ज्यादा है. इसके अलावा इस बार तोप M- 777 अमेरिकन अल्ट्रा लाइट होवित्जर और k- 9 वज्र पहली बार परेड में शामिल किए जाएंगे. साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामफोसा गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे, वे नेल्सन मंडेला के बाद 26 जनवरी को चीफ गेस्ट बनने वाले दूसरे अफ्रीकी राष्ट्रपति होंगे.

India will celebrate its 70th Republic Day on Saturday. Each year on January 26, the Indian Republic celebrates Republic Day with great fervour. Four Indian National Army (INA) veterans, aged over 90 years, will also take part in the Republic Day parade for the first time. M777 American Ultra Light Howitzers will be displayed.

Advertisement
Advertisement