कोरोना के खिलाफ जंग जीतने का भले ही चीन ने दावा कर दिया है, लेकिन वो अमेरिका से डरा हुआ है. एक आंतरिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि कोरोना की वजह से अमेरिका के साथ टकराव बढ़ सकता है. रिपोर्ट में चीन विरोधी लहर तियानमेन क्ववायर के बाद से सबसे ज्यादा बताया गया है. जाहिर है दुनिया को डराने वाला ड्रैगन खुद बुरी तरह से डरा हुआ है. खुद बुरी तरह से डगमगा रहा है. चीन की खुफिया रिपोर्ट के बाद अब आपको दिखाते हैं अमेरिका की एक रिपोर्ट. इस रिपोर्ट में भी चीन की चालबाजी बेनकाब हुई है. अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की ताजा खुफिया रिपोर्ट ने जो खुलासा किया है, वह काफी चौंकाने वाला है.