सबसे बड़े चुनावी लड़ैय्या के रूप में एक बार फिर से मैदान में है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी. चुनाव है कर्नाटक का, जिसमें मोदी की धुंआधार रैलियों का सिलसिला शुरु हो चुका है. आज पहले ही दिन मोदी ने तीन- तीन रैलियां कर डाली. इस चुनावी दौरे के साथ एक बार फिर साफ हो गया- चुनाव कोई भी हो, बीजेपी के लिए सबसे बड़े लड़ैय्या तो पीएम मोदी ही हैं.