scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष: अमर बलिदान, अमर प्रेम

विशेष: अमर बलिदान, अमर प्रेम

मुहब्बत ना किसी जिंदगी के दायरे में बंधी होती है ना किसी मौत के मारे मर सकती है. पुलवामा में तीन तीन आतंकवादियों का काम तमाम करके शहीद होने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल को जब आखिरी विदाई दी जा रही थी, तो सबकी नजरें उनकी पत्नी निकिता पर थी. अपने पति के लिए उनका प्यार और हिम्मत देखकर सबको लगा कि देशभक्ति की इससे बड़ी मिसाल नहीं हो सकती. उस मुहब्बत के रास्ते में ना जन्म का बंधन आता है, ना मौत की सीमा आती है. उस मुहब्बत के रास्ते में जमाने के रीति रिवाज, नहीं आते, गीत और साज नहीं आते, धरती और आसमान नहीं आते अगर आती है तो सिर्फ वो अंतहीन चाहत, जो वतन पे निसार हो चुके एक शहीद की पत्नी की जुबान पर ऐसे झलकती है.

Nitika Kaul, the brave wife of slain Major Vibhuti Dhoundiyal pays befitting tribute to the martyr by chanting Jai Hind. Uttarakhand witnessed heart wrenching moments on Tuesday as thousands of people paid their last respects to Major Vibhuti Dhoundiyal who died in an encounter with terrorists in Pulwama. The tearful adieu to Major Vibhuti by his wife made us cry. India paid a huge price for the killing of Pulwama terror attack mastermind as it claimed the lives of four soldiers and a police constable.

Advertisement
Advertisement