इतिहास की कब्र से आज मुगल बादशाह औरंगजेब और उसके भाई दारा शिकोह को निकाला गया है, इनके हवाले से आरएसएस ने अच्छे और बुरे मुसलमान का फर्क समझाया है और सवाल उठाया है कि 600 सालों तक राज करने वाले मुसलमान आज डरे हुए क्यों हैं. अकबर की तीसरी पीढ़ी के दो वारिस औरंगजेब और दारा शिकोह पर आज की सियासत गर्मा गई है. आरएसएस और बीजेपी का मानना है कि दारा शिकोह अच्छा मुसलमान था और औरंगजेब उतना ही बुरा. देखें विशेष का ये एपिसोड.