मोदी सरकार के पहले रेल बजट से एक ऐसा तोहफा निकला है जिसका इंतजार हिंदुस्तान को था और तमन्ना खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की. जिस बुलेट ट्रेन को अब तक हिंदुस्तान के लिए चांद-तारे की तरह पहुंच से दूर माना जा रहा था, वो ट्रेन अब हिंदुस्तान में भी दौड़ेगी.