तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें ना रहें. एक जवान देश के लिए जीता है, देश के लिए मरता है. पिछले 4 दिनों में 46 जवानों ने अपनी शहादत पेश करके हिंदुस्तान के हर खास-ओ-आम को भरोसा दे दिया कि जब तक हमारे जवान हैं, इस वतन की सरहद को कोई दुश्मन छू नहीं सकता. वैसे ही देश की पहरेदारी में अपनी जान गंवाने वाले मेजर शहीद चित्रेश को अंतिम विदाई दी गई. आंसुओं में डूबी, गर्व में उतरायी. देखें वीडियो.
Heart rending scenes were witnessed at the funeral of Major Bisht, who died while defusing a mine along the LoC in Naushera sector of Rajouri district in Jammu and Kashmir.The mortal remains of Major Bisht were consigned to flames at Kharkhari cremation ground on the banks of the Ganga in Haridwar with full military honours as thousands of people turned up to pay their last respects.